काशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में लगने वाले लाखा मेले के भरत मिलाप की तस्वीरें साझा की हैं। प्रधानमंत्री ने इस आयोजन को सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा हैकि यह पांच सदी पुरानी परंपरा है। उन्होंने संसद में काशी के प्रतिनिधि के रूपमें इस अनूठी परंपरा पर विशेष गर्व की अनुभूति को व्यक्त किया।