नई दिल्ली। रक्षाबंधन त्योहार पर केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह की पहल पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम से आईं बहनों ने सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राखियां बांधी।