नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने रक्षाबलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिवारों को आश्वासन दिया कि पूरा देश जवानों के साथ मजबूती से खड़ा है और जवानों के कष्टों तथा बलिदानों की प्रशंसा करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहलीबार ऐसे किसी स्मारक के निर्माण के बारे में सोचा, जहां हम अपने जवानों के बलिदानों का स्मरण कर सकते हैं। जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह स्मारक भारत को सुरक्षित बाने के लिए बहादुर जवानों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान और निस्वार्थ सेवाओं के बारे में हमारी भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूपमें काम करेगा।