नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 26 जुलाई 2021 को कारगिल विजय दिवस पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा और आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ से लेकर चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन भी उपस्थित थे।