नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद भवन नई दिल्ली में स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पितकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल और गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि विनायक दामोदर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उन्हें स्वातंत्र्यवीर, वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। उनको हिंदू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय जाता है। वे न केवल स्वाधीनता संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे अपितु महान क्रांतिकारी, चिंतक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे।