नई दिल्ली। बाबू जगजवीन राम के 111वें जन्म दिवस पर 5 अप्रैल 2018 को नई दिल्ली में राजघाट के नजदीक समता स्थल पर बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन की श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री और बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन के अध्यक्ष थावर चंद्र गहलोत, सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बाबू जगजीवन राम की पुत्री मीरा कुमार, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, बाबूजी के परिवार के सदस्यों और उनके अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन पर उनका अभिवादन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्व निर्मित और उद्यमशील बाबू जगजीवन राम के देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, स्वतंत्रता सेनानी और एक प्रशासक के तौरपर भारत के प्रति उनकी सेवाएं अतुलनीय रहीं। उन्होंने कहा कि बाबूजी एक सच्चे प्रशासक थे, भारत उनको नमन करता है। इस मौके पर एक सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।