मुंबई। हिंदी फीचर फ़िल्म मुश्क़िल-फियर बिहाइंड यू का एक गाना अंधेरी स्थित द व्यू में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के निर्माता रविंदर जीत दरिया, निर्देशक राजीव एस रूईया, रजनीश दुग्गल, कुणाल रॉय कपूर, पूजा बिष्ट, नाज़िया हुसैन, शफ़ाक नाज़, गायक मोहम्मद इरफ़ान और संगीतकार वर्दन सिंह मौजूद थे।