नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत नाटू नाटू केलिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। आरआरआर फिल्म के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एक बहुतही विशेष उपलब्धि! एमएम कीरावनी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाई! मैं एसएस राजमौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं, इस प्रतिष्ठित सम्मान ने प्रत्येक भारतीय को बहुत गौरवांवित किया है।