स्वतंत्र आवाज़
word map
मनोरंजन
फिल्म 'यहां सभी ज्ञानी हैं' का ट्रेलर लॉंच

फिल्म 'यहां सभी ज्ञानी हैं' का ट्रेलर लॉंच

मुंबई। भारतीय सिनेमा में स्थानीय भाषा और कहानियों पर बनी मनोरंजक एवं संदेशवाहक फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। कानपुर भी अपनी ख़ास खड़ी बोली के लिए जाना जाता है। फिल्म यहाँ सभी ज्ञानी हैं में कानपुर और उसके आसपास का कलेवर देखने को मिलेगा। मुंबई में शानदार लॉन्च इवेंट पार्टी में फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया गया। इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद, अपूर्व अरोड़ा, मीना नाथानी, अनंत नारायण त्रिपाठी, सिद्धार्थ शर्मा, ज्योति शर्मा, सौरभ शुक्ला, बर्नाली रे शुक्ला, पार्थो घोष और सिद्धार्थ शुक्ला शामिल हुए। फ़िल्म को अल्टीरियर विज़न प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले और फ़्यूचर फ़िल्म्स की साझेदारी में बनाया गया है। फ़िल्म के निर्माता सिद्धार्थ शर्मा हैं और को-प्रोड्यूसर ज्योति शर्मा हैं।