मुंबई। अभिनेता गिरीश कुमार और कृष्णा तोरानी जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए तोरानी परिवार ने अपनी बहू की खातिर बेबी शॉवर की मेज़बानी की। इस खुशी को और अधिक चमकदार और भव्य बनाने के लिए गिरीश कुमार और कृष्णा तोरानी ने केक काटकर धार्मिक रीतियों को भी पूरा किया। कृष्णा तोरानी माथे पर फूलों का क्राउन लगाए सफेद गाउन में आकर्षक नज़र आ रही थीं, जबकि गिरीश कुमार केज़ुअल लुक में थे।