मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बेहतर जीवनशैली को प्रोत्साहित करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए सक्रिय रूपसे काम कर रही हैं। फिटनेस इन्फ्लुएंसर की फैन फॉलोइंग हमेशा से ही उनके काम की दीवानी रही है। नागरिकों में स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी उन्होंने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, जिसके लिए उनको चैंपियन ऑफ चेंज-2019 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक कार्यक्रम में प्रदान किया है। शिल्पा शेट्टी ने इस अवसर पर कहा है कि वे इस सम्मान को पाकर बेहद खुश हैं और अपने देश को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मन से स्वच्छता की शुरुआत होती है, जब हम अपने घर को साफ रखते हैं तो हमें अपने देश को भी स्वच्छ और साफ करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस साल उन्होंने 480 पौधे लगाए हैं।