नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग की गठित फिनटेक संबंधी मुद्दों पर संचालन समिति ने केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्यमंत्री निर्मला सीतारमण को उनके कार्यालय में अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी। समिति का गठन तत्कालीन वित्त और कॉरपोरेट कार्यमंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 (पैरा-75) में अपने बजट भाषण में की गई घोषणा का पालन करते हुए किया था। रिपोर्ट में दुनियाभर और भारत में फिनटेक के वर्तमान परिदृश्य की रूपरेखा की जानकारी दी गई है। समिति की रिपोर्ट में शासन और वित्तीय सेवाओं में लागू करने वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है तथा फिनटेक नवोन्मेषों को सक्षम बनाने वाले विनियमों को अपग्रेड करने का सुझाव दिया गया है।