नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के निबंध संकलन भारतीय संस्कृति में मानवीय जिजीविषा की पहली प्रति आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं निबंध संकलन की संपादक डॉ अपर्णा द्विवेदी ने भेंट की। राष्ट्रपति ने कबीर जैसे कवियों के कृतित्व के प्रसार में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के योगदान को सराहा और कहाकि उन्होंने जनसंपर्क भाषा के रूपमें हिंदी के प्रसार पर बल दिया। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी नूपुर पाण्डेय, रत्नेश मिश्र और अशोक महेश्वरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।