नई दिल्ली। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण व्यास ने आज नई दिल्ली में संघ लोकसेवा आयोग के सदस्य के रूपमें पद और गोपनीयता की शपथ ली। यूपीएससी के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलवाई। भारत भूषण व्यास ने राज्य और केंद्र में विभिन्न पदों पर काम किया है। यूपीएससी के सदस्य का पद्भार संभालने से पहले वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के रूपमें कार्यरत थे।