स्वतंत्र आवाज़
word map

सहारा इंडिया ने दी गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

छात्रवृत्ति वितरण/scholarship distribution

पुणे। सहारा इंडिया परिवार ने पुणे के 445 छात्रों को छात्रवृत्ति दी है। यह योजना उन 4 वेलफेयर स्कीम्स में से एक है, जिनकी घोषणा सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा ने की थी। सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत निम्न आय वर्ग के 445 प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बुधवार को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इन छात्रों में से 300 छात्रों को स्नातक स्तर पर और 145 छात्रों को स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान की गई। स्नातक स्तर पर प्रतिभाशाली छात्रों को 750 रूपये प्रतिमाह (9 हज़ार रूपये वार्षिक) और स्नातकोत्तर पर 1500 रूपये प्रतिमाह (18 हज़ार रूपये वार्षिक) की छात्रवृत्ति मिलेगी।
समारोह के विशिष्ट अतिथि पुणे विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ अरूण अडशूल और मुख्य अतिथि एडीशनल एसपी (सीईडी क्राइम) रामचंद्र कोंडालकर थे। समारोह में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर अशोक रॉय चौधरी और डिप्टी डायरेक्टर वर्कर कुमकुम रॉय चौधरी भी मौजूद थीं। शैक्षणिक सत्र 2011-2012 के लिए निम्न आय वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सहारा ने लोगों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए थे। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 300 छात्रों को स्नातक स्तर पर और 145 छात्रों को स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रवृत्ति के योग्य पाया गया। चयनित छात्रों में स्नातक स्तर पर 58 छात्र और 42 छात्राएं हैं, जिनमें से 82 उन परिवारों से आते हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम है। चयनित छात्रों में स्नातकोत्तर स्तर पर 48 छात्र और 52 छात्राएं हैं और 85 उन परिवारों से आते हैं जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपए से कम है।
प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बनायी गई यह छात्रवृत्ति योजना सुब्रत रॉय सहारा की घोषित 4 सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। अन्य योजनाओं में पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों में 9 मोबाइल हेल्थ यूनिट वैंस द्वारा जनस्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 17.07 लाख मतदाताओं को  व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करना, इसमें दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार के नॉमनी को वित्तीय सहायता के बतौर 1 लाख रूपए प्रदान करना और पुणे जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिन्होंने राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है, वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है।
इससे पूर्व सहारा इंडिया परिवार ने अपने सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रम ‘सोशल सिक्यूरिटी कवर स्कीम’ के अंतर्गत सितंबर 2011 में नलिनी सुनील जाधव को एक लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। सहारा 9 मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट वैंस भी चला रही है और पुणे जिले के 6 ब्लाक्स के 72 गांवों और शहरी मलिन बस्तियों में जनस्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। ये सभी वैंस योग्य चिकित्सक और प्राथमिक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]