नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने महिलाओं की आजीविका में सुधार लाने और कौशल विकास के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक करार किया है, जिसपर महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।