स्वतंत्र आवाज़
word map
विज्ञान
डीआरडीओ का बम उड़ान परीक्षण

डीआरडीओ का बम उड़ान परीक्षण

पोखरण। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने राजस्‍थान के पोखरण परीक्षण रेंज से एसयू-30एमकेआई विमान से 50 किलोग्राम वर्ग के इनर्शियल गाइडेड बम का उड़ान परीक्षण किया है। गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर काफी स्‍टीक रूपसे निशाना लगाया। मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे हो गए हैं। यह प्रणाली विभिन्‍न युद्ध हथियारों को ले जाने में सक्षम है।