स्वतंत्र आवाज़
word map
विज्ञान
एमआरएसएएम मिसाइल का हवाई लक्ष्य

एमआरएसएएम मिसाइल का हवाई लक्ष्य

भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के सेना संस्‍करण का पहला सफल परीक्षण करते हुए एक उल्‍लेखनीय कामयाबी हासिल की है। मिसाइल ने एक उच्चगति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, उसने लक्षित विमान का पीछा करते हुए सीधे तौर पर प्रहार किया। एमआरएसएएम का सेना संस्करण भारत के डीआरडीओ और इजराइल के आईएआई की संयुक्त रूपसे विकसित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।