स्वतंत्र आवाज़
word map

विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय शेयर बाजार खुला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक प्रमुख नीतिगत निर्णय में योग्‍य विदेशी निवेशकों को सीधे भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने की अनुमति देने का फैसला किया है, ताकि निवेशकों के वर्ग का विस्‍तार किया जा सके, अधिक विदेशी धन को आकर्षित किया जा सके और बाजार के उतार-चढ़ाव को कम करने के अलावा भारतीय पूंजी बाजार में अधिक गंभीरता लाई जा सके। बजट 2011-12 की घोषणा के सिलसिले में विदेशी निवेशकों को भारतीय म्‍यूचुअल फंड योजनाओं में सीधे निवेश करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है, यह निर्णय उस दिशा में अगला युक्तिसंगत उपाय है।
भारत में विदेशी पूंजी प्रवाह के महत्‍व में इन वर्षों के दौरान उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। सुदृढ़ स्‍वदेशी मूलभूत तथ्‍यों और उल्‍लेखनीय उत्‍पादकता, जिससे कॉरपोरेट क्षेत्र के जबर्दस्‍त निष्‍पादन का पता चलता है, का विदेशी पूंजी प्रवाह पर प्रभाव पड़ा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेश से संबंधित मौजूदा व्‍यवस्‍था में सिर्फ एफआईआई और गैर-आवासीय भारतीय ही सीधे भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं, इसमें बड़ी संख्‍या में योग्‍य विदेशी निवेशक, खासकर वे विदेशी नागरिक जो भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने के इच्‍छुक हैं, की भारतीय शेयर बाजार में सीधे पहुंच नहीं है। सीधे पहुंच न होने के कारण योग्‍य विदेशी निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था।
पहले कदम के रूप में योग्‍य विदेशी निवेशकों को बजट 2011-12 की घोषणा के अनुरूप भारतीय म्‍यूचुअल फंड योजनाओं में सीधे पहुंच की अनुमति दी गई है। इस दिशा में अगले युक्तिसंगत उपाय के रूप में अब यह निर्णय लिया गया है कि योग्‍य विदेशी निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार में सीधे निवेश करने की अनुमति दी जाए, ताकि निवेशकों के वर्ग का विस्‍तार किया जा सके, अधिक विदेशी मुद्रा आकर्षित की जा सके और बाजार के उतार-चढ़ाव में कमी लाने की अलावा भारतीय पूंजी बाजार में और गंभीरता लाई जा सके। आशा है कि इस योजना से देश में विदेशी मुद्रा का आगमन बढ़ने के अलावा भारतीय बाजार की गंभीरता बढ़ाने और उतार-चढ़ाव का मुकाबला करने में सहायता मिलेगी। सेबी और आरबीआई के इस योजना को कार्य रूप देने के लिए 15 जनवरी 2012 तक संबद्ध प्रपत्र जारी करने की आशा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]