लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 11 जनपद गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, रामपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, वाराणसी और गाजीपुर पुलिस लाइनों में सीएसडी कैंटीन का शुभारंभ किया। पुलिस महानिदेशक ने कैंटीनों का डिस्प्ले पर अवलोकन कर कैटीनों को और अधिक बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।