लखनऊ। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली शाही इमाम ईदगाह लखनऊ और अध्यक्ष इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से आगामी ईद-उल-अजहा त्यौहार के संबंध में विचार-विमर्श हेतु पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग गोमतीनगर विस्तार में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी महासचिव मरकजी चांद कमेटी ईदगाह, मौलाना मुहम्मद मुश्ताक अध्यक्ष ऑल इंडिया सुन्नी बोर्ड, शेख राशिद अली मीनाई अध्यक्ष ऑल इंडिया सूफी फ्रंट दरगाह शाह मीना शाह, मोहम्मद कलीम खान इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया उपस्थित थे।