स्वतंत्र आवाज़
word map
पुलिस-पब्लिक
सीबीआई की अपराध नियमावली में संशोधन

सीबीआई की अपराध नियमावली में संशोधन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की। डॉ जितेंद्र सिंह ने 15 साल बाद सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली को तैयार करने के लिए सीबीआई को बधाई दी। सीबीआई की इस संशोधित नियमावली को कानून, जांच की तकनीक और प्रक्रियाओं में हुए नवीमतम बदलावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कार्यक्रम में सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ल और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।