नई दिल्ली। भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से घरेलू और विदेशी सैलानियों को परिचित कराने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश वेबिनार श्रृंखला के तहत सैलानियों के लिए पूर्वोत्तर भारत विषय पर वेबिनार आयोजित किया। इस दौरान चार पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और सिक्किम के वर्चुअल दौरे की पेशकश की गई। वेबिनार में पूर्वोत्तर भारत के स्थानीय गंतव्यों, जनजातियों, त्योहारों, शिल्प, संस्कृति के बारे में बताया गया।