नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से केरल के गुरुवायुर में विकास परियोजना के अंतर्गत पर्यटक सुविधा केंद्र सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और केरल सरकार के सहकारिता, पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन भी उपस्थित थे।