स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 September 2019 04:44:34 PM
श्रीनगर। भारतीय सेना पुलिस के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी ने महिला सैनिकों के पहले बैच के प्रशिक्षण की भूमिका के लिए श्रीनगर में लेफ्टिनेंट कर्नल नंदिनी का साक्षात्कार किया है। चयन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षिकों के पहले दल का काफी महत्व है, क्योंकि यह दल आनेवाली पीढ़ियों के लिए आधारशिला रखेगा, अनेक महिला अधिकारी प्रशिक्षक होंगी, इनमें मेजर जूली भी शामिल हैं, जो असम राइफल्स में महिला सिपाहियों के पहले बैच की प्रशिक्षक थीं।
लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी ने कहा कि महिला सैनिकों की चयन प्रक्रिया जारी है और चयनित 100 सैनिकों का प्रशिक्षण बंगलुरु में दिसंबर 2019 में प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण की अवधि 61 सप्ताह होगी। इतनी ही अवधि का प्रशिक्षण पुरुष सैनिकों को भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जबतक यह संख्या 1700 नहीं हो जाएगी, तबतक प्रत्येक वर्ष 100 शिक्षकों के बैच को शामिल किया जाएगा।