स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-नॉर्वे में गर्मजोशीभरे मैत्रीपूर्ण संबंध'

नॉर्वे की प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलीं

भारत, नॉर्वे से साझेदारी करने को है इच्‍छुक-राष्‍ट्रपति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 January 2019 01:07:32 PM

erna solberg calling on the president ramnath kovind

नई दिल्ली। नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की। भारत में नॉर्वे की प्रधानमंत्री का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और नॉर्वे के बीच गर्मजोशीभरे मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत और नॉर्वे दोनों में ही जीवंत लोकतंत्र है और दोनों ही देश कानून के शासन, सांस्‍कृतिक विविधता और मानवाधिकारों का सम्‍मान करते हैं, अत: इस दृष्‍टि से हम स्‍वाभाविक साझेदार हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और नॉर्वे के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद इसमें और भी बढ़ोतरी करने की व्‍यापक संभावनाएं हैं।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और नॉर्वे के बीच ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में व्‍यापक अवसर हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि शिपिंग, बंदरगाह प्रबंधन, मत्‍स्‍य पालन, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों में अपनी विशिष्‍ट क्षमता के लिए नॉर्वे पूरी दुनिया में जाना जाता है। रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत अपने विभिन्‍न कार्यक्रमों मेक इन इंडिया, स्‍मार्ट सिटी, स्‍वच्‍छ भारत, स्‍टार्टअप इंडिया और सागरमाला परियोजना में अपेक्षित सहयोग पाने के लिए इन क्षेत्रों में नॉर्वे से साझेदारी करने को इच्‍छुक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]