नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रम, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने युवाओं को विभिन्न तरह का कौशल प्रशिक्षण देकर भारी तथा प्रसंस्करण उद्योग में उनके रोज़गार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के राघोगढ़ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।