मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्रों को मेडल और उपाधियां प्रदान कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि देश हरवर्ष लगभग 7 लाख इंजीनियर कैंपस में तैयार करता है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ डिग्री लेकर ही निकलते हैं, उनमें उतनी स्किल क्षमता विकसित नहीं हो पाती। इस विषय पर प्रधानमंत्री चिंतित दिखे। उन्होंने कहा कि मै शिक्षकों और बुद्धिजीवियों से आग्रह करता हूं कि वे इस बारे में सोचें कि इंजीनियरों की गुणवत्ता को कैसे सुधारा जाए, वे इसपर सुझाव लेकर हमारे पास आएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता उच्चस्तर की हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, सरकार भी इसके प्रयास कर रही है।