गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त 2018 को गांधीनगर में गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मेडल विजेता स्कॉलर्स का अभिवादन किया और उन्हें उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन पर शुभकामनाएं भी दीं। समारोह में गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, मंत्रिपरिषद से भूपेंद्र चुड़ासमा, प्रदीप सिंह जाडेजा, गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जर्नल डॉ जेएम व्यास, मेडल विजेता स्कॉलर्स के अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।