स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कैथल।हरियाणा। जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पानी के पाइप टूट जाने के कारण पुनः गहरा जानलेवा गढ्ढा बनने से लोगों में मार्केट कमेटी और जन स्वास्थ्य विभाग के प्रति व्यापक रोष है। आढ़ती सुभाष चंद, रामनारायण, कश्मीरी लाल, धनपत राय, विजय कुमार आदि का कहना है कि दो महीने पहले दुकान नंबर 137 के सामने पानी की सप्लाई का पाइप टूटने के कारण मिट्टी धंस गई थी जो एक बहुत अधिक लंबाई चौड़ाई का गढ्ढा बन गया है। उस समय जन स्वास्थ्य विभाग ने पाइप लाइन तो ठीक करवाई, परंतु उसमें मिट्टी नहीं डलवाई। पाइप लाइन भी सही प्रकार से ठीक नहीं की गई थी, उसमें पानी रिस रहा था, उसके बाद आढ़तियों ने जैसे-तैसे करके एक ट्राली मिट्टी डलवाकर गढ्ढे को भरा। वर्षा होने और पाइप पुनः टूटने के कारण मिट्टी धंसती गई और अब गहरा जानलेवा गढ्ढा बन गया है।
आढ़तियों का कहना है कि धान की फसल का सीजन आने वाला है। जिससे आवाजाही और ज्यादा होगी इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आढ़तियों ने पाइप लाइन को शीघ्र ही सही प्रकार से जोड़कर गढ्ढे को पुनःभरने की मांग की है। इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव रविंद्र सैनी ने बताया कि धान के सीजन को देखते हुए इस गढ्ढे को जल्दी भरने के लिए सूचित कर दिया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर सुरेंद्र मोहन का कहना है कि उसे तो इसका अभी ही पता चला है और वे तत्काल पाइप को ठीक करवाने व गढ्ढा भरने के लिए काम कर रहे हैं।