स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
भारत-मंगोलिया के बीच सैन्य प्रशिक्षण

भारत-मंगोलिया के बीच सैन्य प्रशिक्षण

बकलोह। भारत और मंगोलिया के बीच संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यासों की श्रृंखला में दोनों देश एकबार पुनः आगामी स्तर की द्विपक्षीय मित्रता को बढ़ाने की ओर अग्रसर हुए हैं। भारत और मंगोलिया की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास एक्स नोमेडिक एलीफैंट 2019 का यह 14वां संस्करण है। इस अभ्यास का शुभारंभ 5 अक्टूबर को हुआ था और इसका समापन 18 अक्टूबर को बकलोह फॉरेन ट्रेनिंग नोड में हुआ। इस अभ्यास ने दोनों देशों के सैन्य दस्तों को अपने परिचालन अभ्यास और दक्षता को साझा करने के लिए न सिर्फ एक आदर्श प्लेटफार्म उपलब्ध कराया, अपितु भारत-मंगोलिया सेनाओं के बीच सहयोग को व्यापक बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण गति प्रदान की है।