स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
पंजाब के राज्यपाल ने देखी एयरफोर्स

पंजाब के राज्यपाल ने देखी एयरफोर्स

हलवारा। पंजाब के राज्यपाल विजेंद्रपाल सिंह बदनौर ने हलवारा एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया, जहां उनका स्वागत हलवारा एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमांडिंग ऑफिसर एयर कमोडोर अंजन भद्र और उनकी पत्नी ने किया। इस दौरान राज्यपाल ने एसयू-30 एमकेआई विमान की हवाई यात्रा की। विमान को कमांडिंग ऑफिसर 220 स्क्वैड्रन के जीपी कैप्टन एनके वत्स्या ने उड़ाया। हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने विमान की विभिन्न क्षमताओं के प्रदर्शनों को देखा। राज्यपाल ने अपनी हवाई यात्रा के अनुभव को शानदार और रोमांचकारी बताया। राज्यपाल ने स्टेशन के हवाई योद्धाओं से भी बातचीत की और राष्ट्र की सुरक्षा में एयरबेस के महत्व को जानकर प्रभावित हुए। उन्होंने भारतीय वायु क्षेत्र की सुरक्षा में वायु स्टेशन कर्मियों की सराहना की।