विशाखापट्टनम। मैसर्स सीकोन (एसईसीओएन) विशाखापट्टनम के साथ भारतीय नौसेना ने आठ मिसाइल सह गोला बारूद वाली नौकाओं के निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इन नौकाओं की डिलीवरी 22 जुलाई से होगी। इन नौकाओं का इस्तेमाल किसी भी मिशन पर मिसाइलों को लाने लेजाने और गोला-बारूद की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। भारतीय नौसेना ने कहा है कि यह परियोजना भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल में एक और मील का पत्थर है।