कोलकाता। एलएसयू एल-56 लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी एमके-IV छठी श्रेणी का जहाज है, जिसे जीआरएसई में आयोजित समारोह के दौरान नौसेना में शामिल कर लिया गया है। इस जहाज को मैसर्स जीआरएसई लिमिटेड ने निर्मित किया है। यह कोलकाता में डीपीएसयू द्वारा तैयार किया गया 100वां जहाज है, इसके निर्माण की देखरेख वॉरशिप ओवरसीइंग टीम कोलकाता ने की थी। समारोह में रक्षा सचिव वाइस एडमिरल बीके वर्मा, सी-एनसी अंडमान और निकोबार कमांड एवं वाइस एडमिरल एमएस पवार और नौसेना प्रमुख उपप्रमुख शामिल थे। जहाज की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर गोपीनाथ नारायण के पास है और इसमें पांच अधिकारियों के अलाव 50 नौसैनिक भी शामिल हैं।