स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
नौसेना कमांडरों क‌े बीच रक्षामंत्री

नौसेना कमांडरों क‌े बीच रक्षामंत्री

नई दिल्ली। वर्ष में दो बार होने वाले नौसेना कमांडर सम्‍मेलन के दूसरे संस्‍करण का दिल्‍ली में समापन हुआ, जिसमें रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने नौसेना कमांडरों को संबोधित किया। उन्‍होंने देश की समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने और उच्‍च संचालन सक्रियता कायम रखने के लिए नौसेना कर्मियों की सराहना की। उन्‍होंने ने कहा कि नौसेना हर तरह की समुद्री चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे। उन्‍होंने स्‍वदेशीकरण, आत्‍मनिर्भता और सरकार की मेक इन इंडिया को समर्थन देने के संबंध में नौसेना के प्रयासों की प्रशंसा की। रक्षामंत्री ने संतोष व्‍यक्‍त किया कि नौसेना और रक्षा मंत्रालय अपना काम-काज रचनात्‍मक तरीके से कर रहे हैं। सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने की। उन्‍होंने संचालन तैयारी, क्षमता बढ़ाने, संरचना विकास और मानव संचालन प्रबंधन जैसे विषयों पर विचार व्‍यक्‍त किए।