स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
एडमिरल संजय सिंह गोवा के कमांडेंट

एडमिरल संजय सिंह गोवा के कमांडेंट

पणजी। भारतीय नौसेना में रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने प्रतिष्ठित नेवल वॉर कॉलेज गोवा के कमांडेंट के रूपमें पदभार संभाल लिया है। वह तीन दशक में परिचालन, प्रशिक्षण और कर्मचारियों की नियुक्तियों से जुड़े कई पद संभाल चुके हैं। यह पदभार संभालने से पहले वह पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग थे। उन्‍होंने भारतीय नौसेना के समुद्री सिद्धांत-2009, बदलाव के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन-2015 और भारतीय समुद्री सुरक्षा रणनीति-2015 के प्रारूप को तैयार करने में मुख्‍य भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कई स्‍नातकोत्तर अध्‍ययन कार्यक्रम पूरे किए हैं, जिनमें मद्रास यूनिवर्सिटी से रक्षा एवं सामरिक अध्‍ययन में एमएससी एवं एमफिल, किंग्‍स कॉलेज लंदन से रक्षा अध्‍ययन में एमए और मुम्‍बई विश्‍वविद्यालय से एमए (इतिहास), एमफिल (राजनीतिक विज्ञान) और पीएचडी (कला) भी शामिल हैं।