स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
अगले एयर चीफ आरकेएस भदौरिया

अगले एयर चीफ आरकेएस भदौरिया

नई दिल्ली। भारत सरकार ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद अगले वायुसेना प्रमुख के रूपमें नियुक्त करने का फैसला किया है। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ 30 सितंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे। गौरतलब है कि एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने जून 1980 में भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्‍त किया था और वह विभिन्न कमान, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल पदों पर रहे हैं। एयर मार्शल भदौरिया पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम हैं और वह सर्वोच्च कमांडर के एडीसी में से एक हैं।