नई दिल्ली। वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ रखरखाव कमांड एयर मार्शल हेमंत शर्मा और डीजी निरीक्षण एवं सुरक्षा एयर मार्शल एसएच सिंह 19 जुलाई 2018 को नई दिल्ली में रखरखाव कमांड वार्षिक एयरोस्पेस सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान रखरखाव कमांड और एचएएल कर्मचारियों के वायु योद्धाओं के साथ एक समूह तस्वीर में शामिल हुए।