स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
नौसेना अधिकारी प्रशिक्षु ट्रेनिंग में पास

नौसेना अधिकारी प्रशिक्षु ट्रेनिंग में पास

कोच्चि। नौसेना अधिकारी प्रशिक्षुओं ने अपने पहले ट्रेनिंग स्क्वॉड्रन के जहाज पर 98वां एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु कोर्स पास कर लिया है। कोच्चि में जहाज पर हुई पासिंग आउट डिविजंस में दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने मेधावी अधिकारी प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस कोर्स में 132 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हुए, इनमें 114 नौसेना, 13 तटरक्षक, 2 म्यांमार और 1-1 मालदीव, सेशेल्स और तंजानिया के थे। ये अधिकारी अब अगले चरण की ट्रेनिंग के लिए पूर्वी और पश्चिमी समुद्री बोर्ड पर विभिन्न भारतीय नौसेनिक युद्धपोतों और तटरक्षक गश्ती जहाजों पर नियुक्त किए जाएंगे।