नई दिल्ली। सुब्रोतो पार्क दिल्ली में वायुसेना गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट ने अद्भुत नायक, मार्गदर्शक और उद्धारकर्ता भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका रसतरंगिणी की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ अपना 33वां वार्षिक दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विशिष्ठ सेवा पदक भारतीय वायुसेना में एयर ऑफिसर इनचार्ज एडमिशिट्रेशन एयर मार्शल पीपी बापट और उनकी पत्नी स्मिता बापट ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर एयर कमोडोर एम मोहनता, वायुसेना स्कूल की प्रिंसिपल डायरेक्टर स्कूल एडवेंचर एंड स्पोर्टस एंड चैयरमेन मेनेजिंग कमेटी बंदिता, विंग कमांडर मधु सेंगर, कार्यकारी निदेशक और प्रधानाचार्य पूनम एस रामपाल भी उपस्थित थीं। स्कूल के हेड बॉय एरिक चोपड़ा ने स्वागत संबोधन दिया।