स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
कैप्टन अनुज नैयर टाइगर ऑफ द्रास

कैप्टन अनुज नैयर टाइगर ऑफ द्रास

नई दिल्ली। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल और जाट रेजिमेंट के कर्नल बीएस राजू डीजीएमओ ने कारगिल हीरो कैप्टन अनुज नैयर एमवीसी (पी) की जीवनी टाइगर ऑफ द्रास का लोकार्पण किया है। यह पुस्तक कारगिल युद्ध के दौरान 23 वर्षीय कैप्टन अनुज नैयर के असाधारण साहस और बहादुरी को सामने लाती है। इसको कैप्टन अनुज नैयर और हिम्मत सिंह शेखावत की मां मीना नैय्यर ने लिखा है। पुस्तक के विमोचन पर लेफ्टिनेंट जनरल मोहिंदर पुरी (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर यूएस बावा (सेवानिवृत्त) और कैप्टन अनुज नैयर के मित्र एवं परिजन भी मौजूद थे।