लखनऊ। भारतीय सेना के मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ में आज दूसरा संयुक्त सेना-भारत तिब्बतन सीमा पुलिस ऑपरेशनल सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता मध्य कमान के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ ब्रिगेडियर विक्रम सिंह ने की। आईटीबीपी टुकड़ी की अध्यक्षता भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं आईजी निलभ किशोर ने की। सम्मेलन में सेना और आईटीबीपी के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी समन्वय एवं सामंजस्य को बढ़ाने सहित मध्य क्षेत्र में ऑपरेशनल तथा आसूचना के विभिन्न पहुलओं पर विस्तार से चर्चा हुई और उम्मीद जताई गई कि इस तरह के सम्मेलन से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर और बेहतर तरीके से सतर्कता बरतने में सहायता मिलेगी।