स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
सियाचिन बेस कैम्प में राष्ट्रपति

सियाचिन बेस कैम्प में राष्ट्रपति

लद्दाख। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 मई 2018 सियाचिन बेस कैम्प की यात्रा की और वहां तैनात जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कुमार पोस्ट का भी दौरा किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय जवानों का संकल्प और समर्पण अत्यधिक प्रशंसा के लायक है और भारत की सुरक्षा के प्रति उनकी निष्ठा हमारे नागरिकों के लिए एक आदर्श है। राष्ट्रपति ने सियाचिन युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। यह स्मारक सियाचिन में वीरगति को प्राप्त 11,000 सैन्यकर्मियों का प्रतीक है, जिन्होंने 13 अप्रैल 1984 को भारतीय सेना के ऑपरेशन मेघदूत के दौरान देश की सुरक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस अवसर पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे।