स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
भारत-यूके में अजेय वारियर सैन्याभ्यास

भारत-यूके में अजेय वारियर सैन्याभ्यास

लखनऊ। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच ब्रिटेन के वेस्ट डाउन कैंप सेलिसबरी प्लेंस ट्रेनिंग क्षेत्र में आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वारियर-पांचवां संपन्न हुआ। समारोह में यूके में भारत के उप उच्चायुक्त चरणजीत सिंह, ब्रिगेडियर वीएमबी कृष्णन, ब्रिगेडियर टॉम बेविक, कमांडर 7 इन्फैंट्री ब्रिगेड और ब्रिगेडियर गेविन, भारत में यूके के डिफ़ेस अटैची उपस्थित थे। संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वारियर शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्र में आतंकवादियों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्रदर्शन और अभ्यासों की एक श्रृंखला का पूर्वाभ्यास संयुक्त रूपसे निष्पादित किया गया।