पणजी। भारतीय नौसेना की गोवा में एक समुद्री टोही स्क्वाड्रन इंडियन नैवेल एयर स्क्वाड्रन यानी आईएनएएस-310 द कोबरा 21 मार्च को अपनी डायमंड जुबली मनाएगी। गौरतलब है कि 21 मार्च 1961 को फ्रांस के हाइरेस में कमीशन प्राप्त स्क्वाड्रन के पास नौसेना की सबसे अलंकृत इकाई होने का गौरव प्राप्त है।