नई दिल्ली। एयर मार्शल रघुनाथ नंबियार ने एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी वायुकमान के कमांडर के रूपमें कार्यभार ग्रहण किया। वह एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट हैं और उन्होंने कमान में पायलट के रूपमें 42 प्रकार के विमानों को उड़ाया है। उन्हें भारतीय वायुसेना में मिराज-2000 पर सबसे अधिक घंटों की उड़ान का श्रेय हासिल है। वह सोसाइटी ऑफ एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट्स के सदस्य हैं और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के लिए प्रोजेक्ट टेस्ट पायलट थे। उन्हें कारगिल परिचालनों के लिए राष्ट्रपति से वीरता के लिए वायुसेना पदक भी मिल चुका है।