स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
क्यूआरएसएएम मिसाइल का परीक्षण

क्यूआरएसएएम मिसाइल का परीक्षण

चंदीपुर। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने चंदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सीधा हवाई लक्ष्य के विरूद्ध अत्याधुनिक त्वरित प्रतिक्रिया सतह से वायु मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। कई अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित क्यूआरएसएएम ने विभिन्न रेंजों एवं ऊंचाइयों पर लक्ष्य को पूरा किया। इन प्रणालियों का परीक्षण एक वाहन पर लगे रडार एवं लॉन्चर पर मिसाइलों के साथ अंतिम कनफिग्रेशन के साथ किया गया है। ये प्रणालियां स्वदेशी रूपसे निर्मित फेज्ड ऐरे रडार, इनर्सियल नेविगेशन सिस्टम, डाटा लिंक एवं आरएफ सिकर से सुसज्जित हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने पर डीआरडीओ एवं उद्योगजगत को बधाई दी है।