पोर्ट ब्लेयर। भारतीय नौसेना में कमांडर-इन-चीफ एएंडएन कमान लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजेश्वर ने 15 मई 2020 को पोर्ट ब्लेयर में समारोहपूर्वक आईएनएलसीयू एल-57 को भारतीय नौसेना में सेवा के लिए शामिल किया। भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली आईएनएलसीयू एल-57 लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी एमके-IV श्रेणी का सातवां पोत है। इस पोत को मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कोलकाता ने स्वदेशीय रूपसे डिज़ाइन और निर्मित किया है। आईएनएलसीयू एल-57 को सेवा के लिए कमिशनिंग करना स्वदेशी डिज़ाइन और पोत निर्माण क्षमता का एक और उदाहरण है।