नई दिल्ली। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के उपयोग के लिए चार निरीक्षण जहाजों की डिजाइन निर्माण और सप्लाई के लिए कोलकाता की गार्डेन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड को ठेका दिया है। जीआरएसई स्पर्धी बोली में सफल रही, जिसके तहत नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय तथा जीआरएसई के बीच हस्ताक्षर किए गए। रक्षा मंत्रालय की ओर से समझौता दस्तावेजों का आदान-प्रदान करते हुए संयुक्त सचिव एवं अधिग्रहण प्रबंधक रविकांत और निदेशक शिपबिल्डिंग कोमोडोर एस नैय्यर आईएन। इस अवसर पर एसवीएल कमोडोर वी थापर भी मौजूद थे।