क्रोएशिया। क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर-किटरोविक ने भारत और क्रोएशिया के बीच संबंधों एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया गणतंत्र के सर्वोच्च सम्मान-ग्रैंड ऑर्डर ऑफ किंग टॉमिस्लाव एंड ग्रैंड स्टार से सम्मानित किया।